logo

राउरकेला मे एक दो पहिया वाहन विक्रेता द्वारा ग्राहको से TRADE TAX के नाम पर की जा रही है ठगी।

सजग रहे - एक मोटर वाहन विक्रेता (Handa Showroom) ग्राहको से गाड़ी की कीमत RTO REGISTRATION तथा INSURENCE की कीमत मे 700 से, 2000 तक कि अतिरिक्त राशि छिपा कर TOTAL के साथ वसूली कर रहा हैं जो 100 प्रतिशत नाजायज है।

सजग ग्राहक इस वसूली का परिचय पूछने पर इसे TRADE TAX कहा जा रहा है। ध्यान रहे Trade Tax की देनदारी Trader अर्थात शोरूम वाले की होती है ग्राहक की नहीं।
सजग रहे किसी भी डीलर को अतरिक्त पैसे अथवा Trad Tax न दे ।जो भी राशि आप गाड़ी खरीदते समय Paid करते हैं उसकी पूरी की money receipt के साथ ही पूरे रुपयो की Bill भी जरूर प्राप्त करे।
अक्सर लाखो की गाड़ी खरीदते समय लोग हज़ार 1500 को नजर अंदाज कर देते हैं उसी का फायदा ये शोरूम वाले उठाते हैं और प्रति महीने लाखो रुपयो की ठगी करते हुए ब्लैक मनी कमाते हैं।
आवश्यक है प्रशासन को इस दिशा में कड़े कदम उठाने की।
कागजात पूरे एक एक पैसों का जरूर प्राप्त करे और प्रत्येक नाजायज वसूली पर उपभोक्ता मामलों की अदालत में केस दर्ज कराकर अपने पूरे पैसों सहित सभी खर्च का हर्जाना व दोषी के लिए दंड प्रभार राशि भी वसूल करे।
जागो ग्राहक जागो।

58
2549 views